इस्लामपंथियों के दबाव के कारण ´ ब्लूम्सबरी इंडिया ´ द्वारा हाथ पीछे खींचने के बाद , गरुड़ प्रकाशन अब ‘ दिल्ली रॉयट्स २०२० : द अनटोल्ड स्टोरी’ पुस्तक प्रकाशित करेगा।
नई दिल्ली: दिल्ली रॉयट्स २०२० : द अनटोल्ड स्टोरी ’(दिल्ली दंगा २०२० : द अनटोल्ड स्टोरी) पुस्तक का प्रकाशन ब्लूम्सबरी इंडिया ने वामपंथियों और इस्लामपंथियों के दबाव में वापस ले लिया है। पुस्तक को अधिवक्ता मोनिका अरोड़ा, सोनाली चितळकर और प्रेरणा मल्होत्रा ने लिखा है। लेखक के शोध और साक्षात्कार पर आधारित पुस्तक अगले महीने प्रकाशित होने वाली थी। अब यह अंकुर पाठक के सहयोग से संक्रांत सानु द्वारा स्थापित एक भारतीय प्रकाशन गृह ‘गरुड़ प्रकाशन’ प्रकाशित करने जा रहा है।
As per peoples sentiments, we are going ahead with @GarudaPrakashan
LET THE TRUTH BE REVEALED#DelhiRiotsTheUntoldStory https://t.co/G0NnHdf9jl— Monika Arora (@advmonikaarora) August 23, 2020
पुस्तक की लेखिका अधिवक्ता मोनिका अरोड़ा ने कहा, “गरुड़ प्रकाशन अब लोगों की मांग के अनुसार पुस्तक प्रकाशित करेगा। ब्लूम्सबरी इंडिया ने केवल टेलीफोन द्वारा लेखकों को सूचित किया कि पुस्तक को वापस ले लिया गया था। हालांकि, उसने समझौते को समाप्त करने के लिए औपचारिक पत्र नहीं भेजा। यह पुस्तक अंग्रेजी व हिंदी भाषाऒं मे प्रकाशित की जाने की जानकारी भी इस समय दी गर्इ !
Announcement:
It's official now: @GarudaPrakashan is going to bring the book of @advmonikaarora ji, #DelhiRiotsUntoldStory in English and Hindi both.
Pre-buy links will be shared with you soon.
Keep following us!
Thank you all for putting your trust in Garuda.— Garuda (@GarudaPrakashan) August 23, 2020