पंजाब की भारत-पाकिस्तान सीमा पर घुसपैठ करनेवाले ५ घुसपैठी ढेर
तरन तारन (पंजाब) – यहां सीमा सुरक्षा बल ने पाकिस्तान सीमा से भारत में घुसपैठ करनेवाले ५ घुसपैठियों को मारा गिराया । खेमकरन क्षेत्र में यह कार्यवाही की गई । इस संपूर्ण क्षेत्र में अब खोज अभियान चलाया जा रहा है । सीमा के निकट डल सीमा चौकी क्षेत्र में भारतीय सैनिकों को कुछ संदेहास्पद गतिविधियां ध्यान में आईं, तब उन्होंने गोलाबारी की । मारे गए घुसपैठियों से एसॉल्ट राईफल मिलने की बात बताई जा रही है ।
#BSF guns down 5 intruders near Pakistan border in Tarn Taran of #Punjab.@manjeet_sehgal has more details. #ITVideo pic.twitter.com/lcsvjIux6V
— IndiaToday (@IndiaToday) August 22, 2020