श्रीराममंदिर के भूमिपूजन का प्रतिशोध लेने के लिए पाकिस्तान द्वारा भारत में हिन्दुत्वनिष्ठों की हत्याएं करने का षड्यंत्र
केंद्र और राज्य सरकारें हिन्दुत्वनिष्ठों को सुरक्षा प्रदान करें, यही हिन्दुओं की मांग है !
नई देहली – गुप्तचर विभागों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार श्रीराममंदिर के भूमिपूजन का प्रतिशोध लेने हेतु पाकिस्तान ने भारत में हिन्दुत्वनिष्ठ नेताओं की हत्याएं करने का षड्यंत्र रचा है । इसके लिए पाकिस्तान भारत में रहनेवाले अंतरराष्ट्रीय गिरोहों से संबंधित गुंडों का उपयोग करने के प्रयास में है । उसमें कुख्यात गुंडा तथा अंतरराष्ट्रीय आतंकी दाऊद इब्राहिम गिरोह शामिल है । इसके चलते देश के ३ राज्यों को सतर्क रहने की चेतावनी दी गई है ।
भाजपा, विश्व हिन्दू परिषद और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नेताओं की हत्याएं करने का षड्यंत्र रचा गया है । इसी पृष्ठभूमिपर गुजरात के आतंकवादविरोधी दल ने राज्य के भाजपा उपाध्यक्ष तथा पूर्व गृहमंत्री गोरधन जडफिया की हत्या का षड्यंत्र विफल करते हुए इरफान शेख उपाख्य कालिया नामक २४ वर्षीय गुंडे को गिरफ्तार किया है । उसकी गिरफ्तारी की कार्यवाही के समय उसने पुलिसकर्मियोंपर गोलाबारी भी की; परंतु उसमें किसी प्रकार की प्राणहानि नहीं हुई । इरफान मुंबई के चेंबूर का रहनेवाला है और दाऊद गिरोह का गुंडा है । इससे पूर्व गुजरात में गोध्रा कांड के उपरांत हुए दंगे के प्रतिशोध के रूप में पूर्व गृहराज्यमंत्री हरेन पांड्या की हत्या की गई थी ।