धर्मप्रेमियों द्वारा ‘आश्रम’ वेबसीरिज का विरोध : प्रतिबंध लगाने की मांग
#BanAashramWebSeries हैशटैग ५वें स्थानपर !
नई देहली – आगामी ‘आश्रम’ वेबसीरिज से साधुओं का अनादर किए जाने से धर्मप्रेमियों द्वारा उस पर प्रतिबंध लगाने की मांग की जा रही है । इस वेबसीरिज में एक काल्पनिक व्यक्ति के रूप में ‘बाबा निराला काशीपुरवाला’ की कथा दिखाई गई है । इस वेबसीरिज में इस बाबा को आध्यात्मिक होने का नाटक कर आपराधिक गतिविधियां करते हुए दिखाया गया है । इसके कारण हिन्दू और उनके संगठनों की ओर से इस वेबसीरिज पर प्रतिबंध लगाने की मांग की जा रही है । इसके लिए #BanAashramWebSeries हैशटैग के द्वारा ट्वीटर पर ट्रेंड भी किया गया । यह ट्रेंड राष्ट्रीय स्तर पर ५वें स्थान पर था । इस पर ४० से भी अधिक धर्मप्रेमियों ने ट्वीट् कर इस वेबसीरिज का विरोध किया, साथ ही केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर से इस वेबसीरिज पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है ।
इस ट्रेंड में एक धर्मप्रेमी ने ट्वीट करते हुए वेबसीरिज के निर्देश प्रकाश झा से यह पूछा है कि ‘ऐसी क्या आवश्यकता थी कि जिससे यह हिन्दूविरोधी वेबसीरिज बनानी पडी ?’ धार्मिक हिन्दू इस वेबसीरिज पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर रहे हैं ।’
ट्रेलर में (विज्ञापन में) क्या है ?
इस वेबसीरिज का ट्रेरल प्रकाशित हुआ है । इसमें काशीपुरवाले बाबा का एक बडा आश्रम दिखाया गया है । उसे लोगों को सीधे मोक्ष प्रदान करते हुए दिखाया गया है । उसकी पहुंच राजनेताओं तक है । इसी समय ९ महिलाएं लापता होती हैं और उसके लिए इस बाबा पर संदेह किया जाता है । इन महिलाओं को इस बाबा के आश्रम में बंधक बनाकर रखा गया होता है । यह वेबसीरिज २८ अगस्त को ‘एमएक्स प्लेयर’ पर प्रसारित की जानेवाली है ।
(कहते हैं) ‘यह काल्पनिक कथा है और इस माध्यम से साधुओं की परंपराओं का होनेवाला अनादर दिखाने का प्रयास !’
|