नीट (एनआइआइटी)और जेईई (जेईई) की परीक्षाएं समय पर होंगी ! – उच्चतम न्यायालय का निर्णय
नई दिल्ली: उच्चतम न्यायालय ने ’नीट’ और ’जेईई’ की परीक्षा स्थगित करने की याचिका रद्द कर दी है और कहा है कि परीक्षाएं समय पर होंगी । परीक्षाएं सितंबर महीने में नियोजित हैं । एक याचिका में मांग की गई थी कि कोरोना संकट की पार्श्वभूमि पर परीक्षाओं को स्थगित कर दिया जाए ।
न्यायालय ने कहा कि परीक्षा स्थगित करने से छात्रों के कैरियर पर संकट आ सकता है । सॉलिसिटर जेनरल ने आश्वासन दिया है कि परीक्षा आयोजित करते समय इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा । हम नीति से संबंधित निर्णयों में हस्तक्षेप नहीं कर सकते ।