वैष्णोदेवी यात्रा प्रारंभ : प्रतिदिन २ सहस्र श्रद्धालुओं को दर्शन की अनुमति

 

जम्मू – कोरोना संक्रमण की पृष्ठभूमि पर मार्च महीने में स्थगित वैष्णोदेवी यात्रा जम्मू कश्मीर प्रशासन की अनुमति से १६ अगस्त से पुनः प्रारंभ हो गई है । प्रतिदिन २ सहस्र श्रद्धालुओं को यात्रा की अनुमति दी जानेवाली है । उनमें से १९०० भारतीय और १०० विदेशी श्रद्धालुओं का समावेश होगा ।

इस यात्रा में श्रद्धालुओं को सामाजिक दूरी बनाए रखना और मास्क परिधान करने जैसे नियमों का कठोर पालन करना होगा । इसके अतिरिक्त प्रवेशद्वार पर सर्व श्रद्धालुओं की ‘थर्मल स्क्रीनिंग’ की जाएगी । श्रद्धालुओं को उनके भ्रमणभाष संच में ‘आरोग्य सेतु’ ‘ऍप डाउनलोड’ करना अनिवार्य होगा । ६० वर्ष से अधिक आयु वाले, बीमार व्यक्ति, गर्भवती महिला और १० वर्ष से अल्प आयु के बालकों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा ।