दुनिया में तंबाकू से जुडी बीमारियों के ७०% रोगी भारत में है ।
ब्रिटेन विश्वविद्यालय द्वारा तंबाकू के उत्पादन और विक्री को प्रतिबंधित करने के लिए सूचना
यह चित्र स्वतंत्रता के उपरांत अभी तक की सभी सरकारों के लिए लज्जाजनक है ! क्या सरकार अब तो तंबाकू, सिगरेट, शराब आदि पर संपूर्ण प्रतिबंध लगाएगी?
लंदन : ब्रिटेन की यूनिवर्सिटी ऑफ यॉर्क के शोध के अनुसार, दुनिया की तंबाकू संबंधी बीमारियों के ७० प्रतिशत रोगी भारत में हैं । यह शोध ‘बीएमसी मेडिसिन’ के नियतकालिक में प्रकाशित हुआ है । अध्ययन में तंबाकू के उत्पादन और विक्री पर प्रतिबंध का सुझाव दिया गया है, जिसमें कहा गया है कि ‘‘सार्वजनिक स्थलों पर थूकने पर प्रतिबंध लगाने से तंबाकू का सेवन कम होगा और कोरोना के फैलाव पर अंकुश लगेगा ।’’
इस अध्ययन में आगे कहा गया है, ‘‘तम्बाकू के उपयोग से दुनिया भर में होनेवाली मौतों की संख्या पिछले सात वर्ष में लगभग तीन गुना बढ गई है । तम्बाकू के सेवन से ३,५०,००० (३ लाख ५० सहस्र) से अधिक लोगों की मृत्यु हुई है । ‘‘इस शोध में सिगरेट, हुक्का आदि द्वारा किए जानेवाले तंबाकू सेवन का समावेश नहीं है ।
पाकिस्तान में ७% और बांग्लादेश में ५% संख्या
यॉर्क यूनिवर्सिटी के कामरान सिद्दीकी ने कहा, ‘‘दक्षिण पूर्व एशिया के तम्बाकू से संबंधित बीमारियों के रोगी सबसे अधिक भारत में हैं । पाकिस्तान में ७ प्रतिशत और बांग्लादेश में ५ प्रतिशत हैं । कोरोना ने दुनिया भर में खलबली मचा दी है । तंबाकू के सेवन से लार अधिक बनती है, इसलिए बार-बार थूकना पडता है । इस थूक से कोरोना फैलने की संभावना भी अधिक है ।’’