सनातन संस्था की ओर से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में ऑनलाइन प्रवचन
फरीदाबाद (हरियाणा) – सनातन संस्था की ओर से साधना का हमारे जीवन में महत्त्व व शास्त्रानुसार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी कैसे मनाएं, इस विषय पर देहली व फरीदाबाद के जिज्ञासुओं के लिए ऑनलाइन प्रवचन का आयोजन किया गया । इसका लाभ ६० जिज्ञासुआें ने लिया । हमारे जीवन में सुख-दु:ख क्यों आते हैं, साधना से इन पर कैसे मात कर सकते हैं, हमें कौनसा नामजप करना चाहिए ?, इस विषय पर श्रीमती संदीप मुंजाल ने उपस्थितों को जानकारी दी । अभी कोरोना के काल में भी हम श्रीकृष्ण जन्माष्टमी कैसे मनाएं, इस विषय पर श्रीमती पूनम अरोरा ने उपस्थितों को जानकारी दी । प्रवचन के अंत में उपस्थित जिज्ञासुओं का विषय से संबंधित शंकाआें का समाधान किया गया ।