प्रयागराज (उत्तरप्रदेश) में धर्मांध युवक द्वारा श्री हनुमान मूर्तिकी तोडफोड
उत्तरप्रदेश में हिन्दुओं के मंदिर असुरक्षित ! ऐसी घटनाओं के बारे में निधर्मी मुंह में दही जमाकर बैठेंगे !
बेंगलुरु में हुए दंगो में मुसलमानों ने एक मंदिर को धर्मांधों के आक्रमण से बचानेपर उनकी प्रशंसा करनेवाले प्रसारमाध्यम ऐसी घटनाएं छुपाते हैं !
प्रयागराज (उत्तरप्रदेश) – यहां के सोरांव पुलिस थाने की सीमा में आनेवाले श्री हनुमान मंदिर की मूर्ति धर्मांधों द्वारा १२ अगस्त की रात को तोडी गई । इस प्रकरण में पुलिस ने मोहम्मद गुलफाम को बंदी बनाया है । उसने मूर्ति तोडना स्वीकार किया है । इस घटना के उपरांत तनाव निर्माण होनेपर पुलिस बंदोबस्त किया गया ।
Lord Hanuman idol desecrated in Muzaffarnagar temple https://t.co/tEcqAUPHAI
— TOI Cities (@TOICitiesNews) August 11, 2020