श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के प्रमुख महंत नृत्यगोपाल दास कोरोना से बाधित
मथुरा (उत्तरप्रदेश) – अयोध्या के श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के प्रमुख महंत नृत्यगोपाल दास जी कोरोना से बाधित पाए गए हैं । ५ अगस्त को हुए श्रीराममंदिर के भूमिपूजन के कार्यक्रम में महंत नृत्यगोपाल दास जी मुख्य मंच पर उपस्थित थे । अनेक बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी उनका संपर्क हुआ था । मंच पर मोदी जी सहित उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सरसंघचालक मोहन भागवत तथा राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी उपस्थित थीं । योगी आदित्यनाथ जी ने महंत नृत्यगोपाल दास के स्वास्थ की जानकारी ली । महंत नृत्यगोपाल दास जी को मेदांता रुग्णालयात में भर्ती किया गया है ।
(सौजन्य: NDTV India)