पुलवामा में १ आतंकी मारा गया, तो १ सैनिक वीरगति को प्राप्त
पुलवामा (जम्मू-कश्मीर) – यहां के कामराजीपोरा में प्रातः हुई मुठभेड में सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को मार गिराया, तो इस मुठभेड में एक सैनिक भी वीरगति को प्राप्त हुआ । यहां २ आतंकियों के होने की जानकारी मिलने पर सुरक्षा बलों ने इस क्षेत्र का घेराव कर खोज अभियान चलाया, उस समय यह मुठभेड हुई । मुठभेड के पश्चात सुरक्षा बलों को यहां बडा शस्त्र-भण्डार मिला ।