बागपत (उत्तर प्रदेश) के भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष की गोली मारकर हत्या
उत्तर प्रदेश में प्रतिदिन ऐसी घटनाएं हो रही हैं और उन्हें रोकने में पुलिस प्रशासन असफल सिद्ध हुआ है ! इसे ध्यान में लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपराधों को जड से मिटाने हेतु कठोरतम कदम उठाएं, जनता की ऐसी अपेक्षा !
बागपत (उत्तर प्रदेश) – यहां कुछ अज्ञात लोगों ने गोलियां मारकर सवेरे बाहर घूमने के लिए निकले भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय खोखर की हत्या कर दी । प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उन पर आक्रमण करनेवाले ३ लोग थे । राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खोखर की हत्या के प्रति शोक व्यक्त कर इस घटना की जांच कर आरोपियों के विरुद्ध २४ घंटे में कार्यवाही करने के आदेश दिए हैं, साथ ही उन्होंने इस घटना के लिए कौन उत्तरदायी हैं, इसकी भी खोजन करने को लिए कहा है । बागपत में जून के महीने में भी भाजपा के एक नेता के लडके की गोलियां मारकर हत्या की गई थी ।
(सौजन्य : NDTV)