रूस की सरकार ने दी कोरोना विरुद्ध टीके को मान्यता
राष्ट्रपति पुतिन की पुत्रियों को भी दिया गया टीके का डोस !
मॉस्को (रूस) – रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कोरोना विषाणु के विरुद्ध टीके का मान्यता दे दी है । इसलिए रूस इस टीके को मान्यता देनेवाला संसार का प्रथम देश सिद्ध हुआ है । पुतिन ने बताया कि मेरी दो पुत्रियों को भी टीके का यह डोस दिया गया है । रूस के ‘गामालिया इन्स्टिट्यूट ऑफ ऐपिडेमियोलॉजी’ और ‘माइक्रोबायोलॉजी’ ने यह टीका विकसित किया है । २ महीने से कम अवधि में इस टीके की मानवीय जांचें हुई हैं । टीके की सुरक्षा और परिणामकारकता की जांच करने के लिए अंतिम चरण की चिकित्सकीय जांच होनेवाली है । सितंबर अथवा अक्तूबर महीने से इस टीके का उत्पादन करने का रूस का विचार है तथा सरकार यह टीका निःशुल्क देनेवाली है ।
पुतिन की अध्यक्षता में टीके की निर्मिति के संबंध में एक बैठक संपन्न हुई थी । उस बैठक में पुतिन बोले थे कि ‘हम कोरोना का जो टीका बनाएंगे, उसके संबंध में हमें पूर्ण निश्चिति होनी चाहिए तथा सावधानी और संतुलन रखते हुए हमें टीके की निर्मिति करनी है ।’
(सौजन्य: India Today)