भूतपूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को कोरोना का संसर्ग
नई देहली — भारत के भूतपूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को कोरोना का संसर्ग हुआ है । उन्होंने ट्वीट करके यह जानकारी दी है । उन्होंने कहा है कि चिकित्सालय में किसी अन्य बीमारी के उपचार हेतु जब वे गए तो परीक्षण में कोरोना से बाधित होने की बात सामने आईं । जो लोग भी पिछले सप्ताह मेरे संपर्क में आए हैं, मैं आवाहन करता हूं कि वे अपना ‘कोरोना परीक्षण’ अवश्य करवा लें ! वे संगरोध (Quarantine) में रहें ।
On a visit to the hospital for a separate procedure, I have tested positive for COVID19 today.
I request the people who came in contact with me in the last week, to please self isolate and get tested for COVID-19. #CitizenMukherjee— Pranab Mukherjee (@CitiznMukherjee) August 10, 2020