राजस्थान सीमापर सीमा सुरक्षा बल ने पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया
बाडमेर (राजस्थान) – यहां के बाखसर थाना क्षेत्र के बीकेडी के निकट ७ अगस्त को देर रात पाकिस्तान की सीमा से घुसपैठ करनेवाले एक व्यक्ति को सीमा सुरक्षा बल ने मार गिराया । यह घुसपैठी जब सीमारेखापर लगी तारों के पास पहुंचा, तब सबसे पहले सैनिकों ने उसे अंदर न आने की चेतावनी दी; परंतु तार का घेरा पार कर वह अंदर आने का प्रयास करने लगा । तब सीमा सुरक्षा बल के सैनिकों ने गोलाबारी कर उसे मार गिराया । यह व्यक्ति किस उद्देश्य से घुसपैठ कर रहा था, इसकी खोज की जा रही है ।