श्रीहनुमान मंदिर के ऊपर लगे हुए ध्वनिक्षेपक से रामधुन बजाई जारही थी; किंतु यहां की पुलीस ने आकर ध्वनिक्षेपक नीचे उतार दिये
पुलीस महासंचालक ने वरिष्ठ पुलीस
अधीक्षक को इसप्रकरण में कार्यवाही करने का आदेश दिया
जमशेदपुर ( झारखंड ) – अयोध्या में श्रीरामजन्मभूमि पर निर्माण किये जानेवाले श्रीराममंदिर का भूमिपूजन ५ अगस्त को जब किया जारहा था, तब संपूर्ण देश में आनंद का वातावरण था । उस दिन शहर के शास्त्रीनगर क्षेत्र में स्थित श्रीहनुमान मंदिर के ऊपर लगे हुए ध्वनिक्षेपक से रामधुन बजाई जारही थी; किंतु यहां की पुलीस ने आकर ध्वनिक्षेपक नीचे उतार दिये ।
जमशेदपुर : हनुमान मंदिर में बजी रामधुन तो झारखंड सरकार ने पुलिस भेज उतरवा लिए लाउडस्पीकर
मस्जिदों पर लगे अवैध भोंपूओं पर ऐसी तत्काल कार्यवाही करने का साहस क्या पुलिस कभी करती ?
पढें विस्तृत – https://t.co/tMANKbFPoK#Loudspeaker #masjid#SaturdayThoughts#भोंपू_उतार_जाहिल pic.twitter.com/4rQVww2BMJ
— HJS_Delhi-NCR (@HJS_Delhi) August 8, 2020
किंतु जब उनकी इस कृति का भाजप एवं मंदिर समिति की ऒर से विरोध किया गया, तब उन्होंने कहा कि, ´हमें सरकार की ऒर से आदेश मिले हैं ।´ ( यदि सरकार की ऒर से आदेश दिये गये थे, तो राज्य में अन्य किसी भी जगह कोई कार्यवाही क्यों नहीं की गयी ? क्या जानबूझ कर पुलीस ने यहां ऎसी कृति की ? इसकी तहकीकात की जानी चाहिए –संपादक ) उसी प्रकार इस घटना की जानकारी प्राप्त होने पर पुलीस महासंचालक ने वरिष्ठ पुलीस अधीक्षक को इस प्रकरण में कार्यवाही करने का आदेश दिया । उन्होंने यह भी कहा कि, ´यदि इस तरह की घटनाऒं के फलस्वरूप लोंगों की धार्मिक भावनायें आहत होती हैं, तो तत्काल कार्यवाही की जानी चाहिए ।´