स्वयं को हिन्दू बताकर धर्मांध युवक द्वारा हिन्दू युवती को प्रेम के जाल में फंसाकर अनेक महीनों तक यौन शोषण
ऐसे धर्मांधों को शरीयत कानून के अनुसार हाथ पैर तोडकर भरे चौराहे पर फांसी दंड की मांग की जाए, तो आश्चर्य नहीं होना चाहिए !
देहली – यहां के किराडी क्षेत्र के अनवर ने स्वयं को हिन्दू बताकर एक हिन्दू युवती को प्रेम के जाल में फंसाकर अनेक महीने उसका यौन शोषण किया तथा तत्पश्चात उसके साथ विवाह किया; परंतु विवाह के पश्चात स्वयं के घर नहीं ले गया । इसके विपरीत इस युवती से २ लाख रुपए भी छीन लिए तथा उसे धर्म परिवर्तन करने के लिए कहने लगा । इसके उपरांत उसका वास्तविक परिचय उजागर हुआ । इस युवती द्वारा पुलिस में शिकायत करने के उपरांत अनवर के विरुद्ध अपराध प्रविष्ट किया गया है ।
अनवर और इस युवती का परिचय एक संगणक प्रशिक्षण केंद्र में हुआ था । यह युवती वहां शिक्षिका थी । उस समय अनवर ने स्वयं का नाम ‘अनु’ बताया था । उनमें मित्रता हुई । एक दिन उसने युवती को अपने घर बुलाया और वहां शीतपेय में नशे की औषधि मिलाकर उसे अचेत कर दिया । तत्पश्चात उस पर बलात्कार किया । इसका चित्रीकरण कर वह उसे ब्लैक मेल करता रहता था ।