चीन ने देहली तक मार सकनेवाले अण्वस्त्रवाहक क्षेपणास्त्र का किया परीक्षण
इससे स्पष्ट होता है कि भारतीय सेना को युद्धसज्ज रहना कितना अनिवार्य है !
बीजिंग (चीन) – चीन ने ‘डीएफ-२६’ और ‘डीएफ-१६’ इन अण्वस्त्रवाहक क्षेपणास्त्रों का परीक्षण किया है । ये क्षेपणास्त्र देहली तक मार सकते हैं । ‘डीएफ-२६’ क्षेपणास्त्र ४ सहस्र किलोमीटर तक मार सकता है । इसमें भारत सहित प्रशांत महासागर स्थित अमेरिका का गुआम नामक नौदल का पडाव भी क्षेपणास्त्र की पहुंच में आता है । इस क्षेपणास्त्र में १ सहस्र २०० से १ सहस्र ८०० किलोग्राम अण्वस्त्र परिवहन करने की क्षमता है । ‘डीएफ १६’ की मारक क्षमता ८०० से १ सहस्र किलोमीटर तक है ।