सेना पर वेबसीरिज और चलचित्र बनाने के लिए अब रक्षा मंत्रालय की अनुमति लेनी पडेगी
सेना की छवि मलिन किए जाने के कारण निर्णय
सरकार को सेना की छवि मलिन करने के कृत्य को देशद्रोह कहकर संबंधित लोगों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही करनी चाहिए !
नई देहली – सेना पर वेबसीरिज और चलचित्र बनाने से पूर्व चलचित्र निर्मिति प्रतिष्ठानों को अब रक्षा मंत्रालय की अनुमति लेनी पडेगी । रक्षा मंत्रालय ने केंद्रीय चलचित्र निरीक्षण मंडल (सेन्सर बोर्ड) और केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय को वैसी सूचना दी है । वेबसीरिज और चलचित्रों में सैनिक और सेना के गणवेश का चित्रीकरण अपमानकारक करने की शिकायत आने पर रक्षा मंत्रालय ने यह निर्णय लिया है ।
#Bollywood #BreakingNews Ministry of Defence writes to CBFC saying all web series on OTT platforms need to get a NoC from MoD on depiction of Armed forces in these series.@thetribunechd @adgpi @indiannavy @IAF_MCC pic.twitter.com/82uP645jvi
— Ajay Banerjee ਅਜੈ ਬੈਨਰਜੀ (@ajaynewsman) July 31, 2020
रक्षा मंत्रालय को मिली हुई शिकायत में कहा गया था, ‘एएलटी बालाजी’ पर प्रसारित कोड ‘एमएम’ और ‘एक्सएक्सएक्स अनसेंसर्ड’ आदि वेबसीरिज में सेना के संबंध में दिखाए गए प्रसंग और दृश्य अवास्तविक थे । इसके अतिरिक्त ऐसी वेबसीरिज के माध्यम से सेना की प्रतिमा भी मलिन की जाती है ।’ इसके विरुद्ध कुछ संगठनों ने ‘एएलटी बालाजी’ के विरुद्ध शिकायतें प्रविष्ट की हैं तथा उनके निर्माताआें पर कार्यवाही करने की मांग भी की गई है ।