बकरी ईद के अवसर पर काम पर उपस्थित न रहनेवाले ३६ पुलिसकर्मी निलंबित
अनुशासन का पालन न करनेवाले पुलिसकर्मियों पर ऐसी ही कार्यवाही करना अपेक्षित है !
नई देहली – बकरी ईद के दिन सवेरे ५ बजे काम पर उपस्थित न रहनेवाले ३६ पुलिसकर्मियों को देहली के उत्तर-पश्चिम विभाग की उपायुक्त विजयंता आर्या ने निलंबित कर दिया है ।