कोरोना के कारण मृत्यु होनेवालों की संख्या में भारत अब विश्व में ५वें स्थान पर
नई देहली – पिछले कुछ दिनों से भारत में प्रतिदिन ५० सहस्र अथवा उससे अधिक कोरोना रोगी दिखाई दे रहे हैं । पिछले २४ घंटे में देश में ५५ सहस्र ७९ नए रोगी सामने आए हैं तथा ७७९ रोगियों की मृत्यु हुई है । देश में कोरोना संक्रमित कुल रोगियों की संख्या १६ लाख ३८ सहस्र ८७१ तक पहुंच गई है । इसके कारण कोरोना के कारण मृत्यु होनवाले रोगियों की संख्या में इटली को पछाडकर भारत अब विश्व में ५वें स्थान पर पहुंच गया है । इटली में कोरोना के कारण अभी तक ३५ सहस्र १३२ रोगियों की मृत्यु हुई है । इस क्रम में अमेरिका (१ लाख ५२ सहस्र ७०), ब्राजिल (९१ सहस्र २६३), ब्रिटेन (४६ सहस्र ८४) और मेक्सिको (४६ सहस्र) और उसके पश्चात भारत का क्रम है ।
स्वास्थ्य मंत्रालय की जानकारी के अनुसार ३० जूनतक देश में कोरोना रोगियों की संख्या ५ लाख ६६ सहस्र ८४० थी । जुलाई के महीने में इसमें सर्वाधिक वृद्धि हुई है । जुलाई के महीने में अनुमानित १० लाख नए कोरोना संक्रमित रोगी दिखाई दिए हैं ।