बहराईच (उत्तरप्रदेश) में श्री देवी की मूर्तिस्‍थापना को लेकर हुए विवाद में धर्मांधों द्वारा हिन्‍दुत्‍ववादी शंभूलाल की हत्‍या !

उत्तरप्रदेश में कानून व्‍यवस्‍था का तीन तेरह ! योगी आदित्‍यनाथ के राज में हिन्‍दुआें की हत्‍या होना अपेक्षित नहीं । अत: शासन को कठोरतम कदम उठाने चाहिए !

बहराईच (उत्तरप्रदेश) – स्‍थित ग्राम बिबियापुर में दिनांक २७ जुलाई के दिन ६० वर्षीय हिन्‍दुत्‍ववादी शंभूलाल की गोली मार कर हत्‍या करने की घटना घटित हुई जिसके कारण वहां तनाव निर्माण हुआ ।

पिछले वर्ष यहां नवरात्रि की अवधि में श्री दुर्गामाता की पूजा करने के लिए देवी की मूर्ति स्‍थापित करने को लेकर धर्मद्रोहियों ने वाद निर्माण किया था । शंभूलाल यहां की नवदुर्गा समिति के अध्‍यक्ष थे । कहा जाता है कि उस समय भी शंभूलाल की हत्‍या करने का षडयंत्र रचा गया था । दिनांक २७ जुलाई को इसी बात को लेकर मालिक सलीम शेख उर्फ सलीम के साथ वाद विवाद हुआ था । उसके उपरांत शंभूलाल की हत्‍या कर दी गई । इस प्रकरण में सलीम के विरुद्ध थाने में गुनाह दर्ज किया गया है किंतु वह लापता है ।