मणिपुर में आतंकवादियों के आक्रमण में ३ सैनिक वीरगति को प्राप्त
संपूर्ण देश का आतंकवाद नष्ट करने के लिए सरकार को कठोर कदम उठाना आवश्यक !
इम्फाल (मणिपुर) – मणिपुर स्थित चंदेल जनपद में म्यानमार सीमा के निकटवर्ती क्षेत्र में स्थानीय पीपल्स लिबरेशन आर्मी के आतंकवादियों ने आसाम राइफल्स के सैनिकों पर आक्रमण किया । उन्होंने पहले बम विस्फोट किया । तत्पश्चात गोलीबारी की । इसमें ३ सैनिक वीरगति को प्राप्त हुए तथा ६ गंभीर रूप से घायल हुए हैं ।