बिजनौर (उत्तर प्रदेश) में बकरी ईद के समय हिंसा फैलाने का षड्यंत्र रचनेवाला अधिवक्ता जावेद सिद्दीकी गिरफ्तार
बिजनौर (उत्तर प्रदेश) – बकरी ईद के समय हिंसा फैलाने का षड्यंत्र रचने के प्रकरण में पुलिस विभाग ने वरिष्ठ अधिवक्ता जावेद आफताब सिद्दीकी को अलीगढ से गिरफ्तार किया है । उसके पास से एक पिस्तौल, १६२ कारतूस और कुछ आपत्तिजनक पत्रक नियंत्रण में लिए गए हैं । बकरी ईद के दिन हिंसा कराने हेतु वह पॉप्युलर फ्रंट ऑफ इंडिया और अन्य जिहादी संगठनों के माध्यम से भडकाऊ पत्रकों का वितरण कर रहा था । सीएए अधिनियम के समय हुई हिंसा में उसका सहभाग होने की बात उसने स्वीकार की है ।