कोरेगांव-भीमा प्रकरण में देहली विश्वविद्यालय में कार्यरत प्रा. हनी बाबू गिरफ्तार
शहरी नक्सलवाद की जडें कितनी गहराईतक जा पहुंची हैं, इससे यह ध्यान में आता है । ऐसे प्राध्यापक छात्रों को क्या शिक्षा देते होंगे, इसकी कल्पना की जा सकती है !
नई देहली – कोरेगांव-भीमा में हुई हिंसा के प्रकरण में देहली विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग में कार्यरत ५४ वर्षीय प्राध्यापक हनी बाबू को गिरफ्तार किया गया है । उनेके विरुद्ध माओवादी विचारधारा फैलाने का आरोप है ।
NIA arrests Delhi University Associate Professor Hany Babu Musaliyarveettil Tharayil in connection with Bhima Koregaon Elgar Parishad case
— Press Trust of India (@PTI_News) July 28, 2020