हिन्दू संस्कृति का हनन करनेवाली वेब मूवी व वेब सीरीज पर तत्काल प्रतिबंध लगाओ !
वडोदरा (गुजरात) – यहां की अंतरराष्ट्रीय पुष्टिमार्गीय वैष्णव परिषद, हिन्दू जागरण मंच तथा गोपीनाथ आध्यात्मिक संस्थान जैसे हिन्दू संगठनों द्वारा वडोदरा के जिला कलेक्टर और पुलिस कमिशनर को आवेदन पत्र देकर हिन्दू संस्कृति का हनन करनेवाली वेब मूवी तथा वेब सीरीज पर तत्काल प्रतिबंध लगाने की मांग की ।
‘कृष्णा एंड हिज लीला’ नामक तेलुगु वेब मूवी, अनुश्का शर्मा दिग्दर्शित ‘पाताल लोक’ वेब सीरीज और बुलबुल नामक वेब मूवी तथा ‘पांचाली’ नामक वेब सीरीज द्वारा हमारी संस्कृति का विकृतीकरण किया गया है । हिन्दू धर्म के देवी-देवता और पौराणिक पात्रों का विकृतीकरण किया गया है । हिन्दू संस्कृति के मूलभूत विचारों को विकृत करके प्रदर्शित किया गया है । इस माध्यम का दुरुपयोग कर समग्र हिन्दू समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है । इस कारण यह तत्काल बंद किया जाए ।’ यदि इस प्रकार की मूवीज पर प्रतिबंध नहीं लगाया गया, तो संपूर्ण देश में उग्र आंदोलन किया जाएगा’, इन संगठनों के प्रतिनिधियों ने ऐसा स्पष्ट निर्धारण व्यक्त करते हुए कहा ।