बेळगांववासी सनातन के संत पू. डॉ. नीलकंठ अमृत दीक्षित (९२ वर्ष) का देहत्याग !
बेळगांव (कर्नाटक) – सनातन संस्था के ८७ वें संत पू. डॉ. नीलकंठ अमृत दीक्षितजी (९२ वर्ष) ने २७ जुलाई को रात ९.३५ बजे यहां अपने घर में देहत्याग किया । २८ जुलाई को सवेरे उनका अंतिम संस्कार किया गया । वे रामनाथी (गोवा) स्थित सनातन आश्रम में पूर्णकालीन साधिका श्रीमती अंजली कणगलेकर के पिता तथा पूर्णकालीन साधक डॉ. अंजेश कणगलेकर और श्री. सत्यकाम कणगलेकर के दादा थे । उनके पश्चात परिवार में पत्नी, २ बेटे, १ बेटी, पुत्रवधुएं, जमाई, पोता और नाती हैं । सनातन परिवार दीक्षित और कणगलेकर परिवार के दुःख में सम्मिलित है ।