गोतस्करों को पुलिस को सौंपने हेतु कहनेवाले दक्षिण कन्नड जनपदाधिकारी को हत्या की धमकी
पुलिस द्वारा पूछताछ प्रारंभ
गोतस्करों के विरुद्ध कर्नाटक में पुलिस द्वारा कठोर कार्रवाई न करने के कारण ऐसी धमकी देने तक उनका साहस बढ गया है । गोहत्या बंदी कानून बनाने से गोहत्या नहीं रुकती, अपितु कठोरता से उस कानून का पालन कर अपराधियों को दंड मिलने पर ही वह रुक सकती है, सरकार प्रशासन और पुलिस को कब यह ध्यान में आएगा ?
मंगलुरू (कर्नाटक) – गोतस्करों को पुलिस को सौंपने हेतु कहनेवाले दक्षिण कन्नड जनपदाधिकारी सिंधु बी. रूपेश को सामाजिक माध्यमों द्वारा हत्या की धमकी दी गई है ।
१. जनपदाधिकारी कार्यालय में संपन्न बैठक में सिंधु बी. रूपेश ने बताया कि गोतस्करी करनेवालों को पकडने पर पुलिस को सौंपा जाए । जनता कानून हाथ में न ले । इतना ही नहीं, अपितु गायों का परिवहन करनेवाले वाहनों और लोगों पर आक्रमण करनेवालों पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी ।
२. जनपदाधिकारी की इस चुनौती का समाचार प्रकाशित होने पर ‘जनपदाधिकारी की हत्या करनी चाहिए’, तुलु भाषा में ऐसी पोस्ट एक वॉट्सऍप गुट में प्रकाशित होने से वह सर्वत्र प्रसारित हो गई ।
Some miscreants have issued a death threat to Dakshina Kannada Deputy Commissioner Sindhu B Rupesh on social media. https://t.co/WvlcXLE3g2
— Deccan Herald (@DeccanHerald) July 28, 2020
पूछताछ कर रहे हैं ! – पुलिस
इस संबंध में प्रतिक्रिया व्यक्त करते समय कानून व्यवस्था विभाग के पुलिस उपायुक्त अरुणांशगिरी बोले, ‘इस संबंध में पूछताछ प्रारंभ हो गई है तथा जनपदाधिकारी से भी चर्चा हुई है । शिकायत करने पर उसे स्वीकारेंगे तथा न देने पर स्वयं शिकायत प्रविष्ट करेंगे । किसी भी हालत में इस धमकी की अनदेखी नहीं करेंगे ।’