४० नाबालिग लडकियों से बलात्कार करनेवाले तथा अवैध संपत्ति संचित करनेवाले प्यारे मिंयां के विरूद्ध पुलीस द्वारा आरोप पत्र दाखिल !
एेसे लोगों के लिए शरियत कानून के अनुसार यदि कोई सरेआम चौराहे पर अपराधी को फांसी देने की मांग करे तो किसी को आश्चर्य नहीं होना चाहिए !
भोपाल (मध्यप्रदेश) – यहां ४० नाबालिग लडकियों पर बलात्कार के अपराध में गिरफ्तार किए गए ६८ वर्षीय पत्रकार प्यारे मियां के विरुद्ध पुलिस ने आरोप पत्र दाखिल किया है । शोध में विशेष शोध दल को ४० स्थानों पर स्थित उसकी अवैध संपत्तियों का पता लगा है । इस कारण अवैध संपत्तियों के क्रय-विक्रय में उसका सहभाग रहता है, ऐसा संशय है । उसके दो विवाह कार्यालय एवं अवैध रीति से निर्मित एक निवासी इमारत पहले ही ध्वस्त की जा चुकी हैं । उसमें कहा गया है कि अन्वेषण के दौरान भोपाल व इंदौर में अनेक घरों व भूमि के कागज-पत्र भी नियंत्रण में लिए गए हैं । प्यारे मियां एक दैनिक समाचार पत्र भी चलाते हैं ।