बांग्लादेश में इस्लामिक स्टेट के नए संगठन द्वारा बकरीद से पूर्व आक्रमण करने की संभावना है
ढाका (बांग्लादेश) – जिहादी आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट बांग्लादेश में अपने नए आतंकवादी संगठन की घोषणा, १ अगस्त को अर्थात बकरी ईद के दिन की संभावना है । (आतंकवादियों का धर्म होता और वह धर्म के आधार पर ही आतंकवादी कार्यवाहियां करते हैं, यह पुन: पुन: सिद्ध करनेवाले उदाहरण ! परंतु आंखों पर धर्मनिरपेक्षता का चश्मा लगाने से आधुनिकतावदियों और निधर्मीवादियों को वह कभी भी दिखाई नहीं देता ! – संपादक) गुप्तचरों ने जानकारी दी है कि इस संगठन का नाम बंगाल उलायत हो सकता है । इससे पूर्व यह संगठन पुलिस, सरकारी कार्यालय और विदेशी दूतावास पर आक्रमण कर सकती है, ऐसी जानकारी मिलने से यहां के सुरक्षा अधिक सतर्क की गई है ।