गांधी और नेहरू कुटुंबियों की हरियाणा की संपत्ति की पूछताछ होगी !
- हरियाणा ही नहीं, अपितु गांधी और नेहरू कुटुंबियों की संपूर्ण देश और विदेश की संपत्ति की भी पूछताछ होनी चाहिए ! अब तक वह क्यों नहीं की गई, यही भी जनता को बताना चाहिए !
- जनता को लगता है कि देश में भ्रष्टाचार और घूसखोरी को देखते हुए गांधी और नेहरू कुटुंबियों की ही नहीं, अपितु प्रत्येक भ्रष्ट राजनेता और प्रशासकीय अधिकारियों के कुटुंबियों की पूछताछ होनी चाहिए !
चंडीगड – हरियाणा की भाजप सरकार ने गांधी और नेहरू कुटुंबियों की हरियाणा की संपत्ति की पूछताछ करने का आदेश दिया है ।
वर्ष २००५ से २०१४ तक हरियाणा में काँग्रेस के मुख्यमंत्री भूपेंद्रसिंह हुड्डा की सरकार थी । ऐसा आरोप किया जा रहा है कि इस काल में काँग्रेस के अनेक ट्रस्ट और गांधी और नेहरू कुटुंबियों की संपत्ति में बढोतरी हुई । कुछ संपत्तियों की पहले से ही पूछताछ हो रही है ।
Haryana to probe assets of Nehru-Gandhi family
The trusts linked to the Nehru-Gandhi family had acquired assets in Haryana between 2004 and 2014, when Bhupinder Singh Hooda-led government was in power.https://t.co/s2l0LfCVz6 pic.twitter.com/7kfzzuHnh1
— The Times Of India (@timesofindia) July 27, 2020
अब केंद्र सरकार के पत्र के पश्चात इन कुटुंबियों की शेष संपत्ति की पूछताछ करने के आदेश दिए गए हैं । केंद्र सरकार द्वारा राजीव गांधी फाउंंडेशन, राजीव गांधी चैरिटेबल ट्रस्ट और इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्रस्ट से संबंधित संपत्ति की पूछताछ के आदेेश दिए गए हैं ।