चीन की ओर से अक्साई चीन में ५० सहस्र सैनिक तैनात : प्रत्युत्तर के रूप में भारत की ओर से भी टी-९० टैंकों की स्क्वाड्रन तैनात !

प्रतिकात्मिक छायाचित्र

 

लेह (लद्दाख) – चीन ने अक्साई चीन में ५० सहस्र सैनिक तैयार रखे हैं । इसलिए इसका उत्तर देते हुए भारत ने भी दौलत बेग ओल्डी में क्षेपणास्त्र दागनेवाले टी-९० टैंकों की एक स्क्वाड्रन (१२ टैंक), सैन्य वाहन और ४ सहस्र सैनिकों की टुकडी तैनात की है । दौलत बेग ओल्डी में १६ सहस्र फीट ऊंचाईपर भारत की अंतिम चौकी है । दारबूक-श्योक-डीबीओ मार्गपर स्थित कुछ पुल टी-९० टैंको का ४६ टन वजन सहन नहीं कर सकते थे; इसलिए भारतीय सेना के कमांडर्स ने विशेष उपकरणों का उपयोग कर नदी-नालों के मार्ग से इन टैंकों को दौलत बेग ओल्डी की अंतिम चौकी तक पहुंचाया ।