कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होनेवालों में भारतीय नागरिकों का अनुपात अन्य देशों की तुलना में अच्छा ! – प्रधानमंत्री मोदी
नई देहली – अब युद्ध केवल सीमा पर ही नहीं लडा जाता, अपितु देश के अंदर भी लडा जाता है; इसलिए अब प्रत्येक व्यक्ति को अपनी भूमिका सुनिश्चित करनी पडेगी । पिछले कुछ महीने से देश ने एकजुट होकर कोरोना का सामना किया, उससे अनेक शंकाएं अयोग्य साबित हुईं । देश के कोरोना रोगियों का इस संक्रमण से स्वस्थ होने का अनुपात अन्य देशों की तुलना में अच्छा है और देश में मृत्युदर भी न्यून है । इसलिए सावधानी बरतना ही हमारा शस्त्र है । अभी भी कोरोना का संकट टला नहीं है; इसलिए हमें अधिक सतर्क रहना आवश्यक है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आकाशवाणी पर प्रसारित ‘मन की बात’ कार्यक्रम में ऐसा प्रतिपादित किया ।
#LIVE – In the last few months, the way entire country together fought coronavirus has dispelled several apprehensions. Today the recovery rate in our country is better than others, also our fatality rate is much less: PM Modi addresses the nation on 77th edition of #MannKiBaat. pic.twitter.com/G692G9RtT4
— CNNNews18 (@CNNnews18) July 26, 2020