नेपाल के पुलिसकर्मियों द्वारा भारतीय महिला और उसके पुत्र को बंधक बनाकर मारपीट
हवा में गोलीबारी भी की
भारतीय नागरिकों को पीटने का साहस करनेवाले नेपाल के पुलिसवालों को यदि भारत ने समय पर सबक नहीं सिखाया, तो कल वे भारतीयों पर इससे बडा आक्रमण करेंगे । इसलिए भारत ऐसे लोगों को तत्काल सबक सिखाए, यही अपेक्षित !
पाटलीपुत्र – नेपाल के पुलिसवालों द्वारा एक भारतीय महिला और उसके पुत्र को बंधक बनाकर उनकी पिटाई करने की संतापजनक घटना यहां घटी है । नेपाल की सीमा से लगे हुए बिहार राज्य के चंपारण स्थित खरसलावा क्षेत्र में एक महिला अपने पुत्र के साथ घास काटने गई थी । उस समय नेपाल की पुलिस ने उसे टोका । तब उसने नेपाल की पुलिस को बताया कि वह भारतीय सीमा में है । इस पर चिढकर नेपाल की पुलिस ने उक्त महिला और उसके पुत्र को बंधक बनाकर उनकी पिटाई कर दी ।
This is not the first recent incident of Nepal border police dealing aggressively with Indian villagers.https://t.co/gtuzIqXuxO
— Hindustan Times (@htTweets) July 25, 2020
इसके पश्चात खरसलावा क्षेत्र के स्थानीय नागरिक बडी संख्या में एकत्रित हो गए । उन्होंने उन दोनों भारतीयों को मुक्त करने की मांग की । इस पर नेपाल की पुलिस और ग्रामीणों में विवाद हो गया । उसी समय नेपाली नागरिक भी वहां पहुंच गए । तब नेपाल की पुलिस ने हवा में गोलीबारी की । यह जानकारी मिलते ही सीमा सुरक्षा बल के अनेक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने उक्त महिला और उसके पुत्र को नेपाल की पुलिस के कब्जे से मुक्त करवाया ।