सुलतानपुर (उत्तरप्रदेश) में एक २२ वर्षीय साधु का शव मंदिर परिसर के पेड पर लटका मिला है
स्थानीय लोगों ने व्यक्त किया हत्या का संदेह
उत्तरप्रदेश में कानून और व्यवस्था चरमराई ! क्या राज्य में कानून और व्यवस्था का अस्तित्व है ?
सुलतानपुर (उत्तरप्रदेश) – यहां के छतौना बाजार के निकट स्थित वीर बाबा मंदिर के परिसर में एक बालयोगी साधु का शव एक पेड पर लटका हुआ मिला है । उनका नाम बालयोगी सत्येंद्र आनंद सरस्वतीजी महाराज (आयु २२ वर्ष) है ।
Body of Hindu saint found hanging from tree in temple premises in UP, locals allege he was murderedhttps://t.co/XvMb2uF0WW
— OpIndia.com (@OpIndia_com) July 23, 2020
यह सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर बालयोगी साधु का शव कब्जे में लेकर उसे शवविच्छेदन के लिए भेज दिया है । स्थानीय नागरिकों ने साधु की हत्या का संदेह व्यक्त किया है । यह हत्या है कि आत्महत्या ?, पुलिस इसकी खोज कर रही है । बालयोगी सत्येंद्र आनंद सरस्वती महाराज हिमाचलप्रदेश से यहां आए थे । अनेक वर्षों से वह छतौना बाजार के निकट स्थित वीर बाबा मंदिर में निवास कर रहे थे ।