धनबाद (झारखंड) शिवमंदिर जानेवाली हिन्दू महिला को धर्मांधों द्वारा छेडकर पीटा गया
८ जनों के विरुद्ध अपराध प्रविष्ट
झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा का राज्य होने के कारण धर्मांधों को अवसर मिल रहा है तथा वे इस प्रकार के कृत्य करने का साहस कर रहे हैं ! हिन्दुआें द्वारा भूलवश भी अन्य धर्मी महिला को छेडकर उसे पीटा गया होता, तो संपूर्ण देश में वह मुख्य समाचार बना होता और आधुनिकतावादियों ने हिन्दुआें को असहिष्णु ठहराया होता ! अब इस घटना के संबंध में कोई कुछ नहीं बोलता !
धनबाद (झारखंड) – यहां के जियलगोरा क्षेत्र में कुछ दिनों पूर्व शिवमंदिर जानेवाली महिला को धर्मांध छेडते थे । इस महिला ने विरोध किया तब उसे पीटा गया । इस पिटाई में वह घायल हो गई तथा उसे चिकित्सालय में भरती किया गया । इसलिए यहां तनाव उत्पन्न हो गया है । इस प्रकरण में पुलिस ने सद्दाम अंसारी, रियाज, नसरुद्दीन, मिटू अंसारी, शहादत, शाहिल, कैफ, शहबत और मोइनुद्दीन के विरुद्ध अपराध प्रविष्ट कर एक को बंदी बनाया है ।
Jharkhand: Youths molest woman going to Shiv temple, attack her for protesting; FIR filed against Saddam, Riaz, Shahil, Kaif and eight othershttps://t.co/WCQ9ziOa3L
— OpIndia.com (@OpIndia_com) July 23, 2020