त्रावणकोर देवस्वम् विभाग के नियंत्रण अंतर्गत विद्यालयों में अरबी भाषा सिखाने के लिए शिक्षकों की नियुक्ति
- संस्कृत भाषा सिखाने के लिए एक भी शिक्षक की नियुक्ति नहीं !
- मंदिरों का केरल की वामपंथी सरकार के नियंत्रण में चले जानेपर इससे अलग और क्या होगा ? ऐसी घटनाएं रोकने हेतु अब हिन्दू राष्ट्र के अतिरिक्त अन्य कोई विकल्प नहीं !
थिरुवनंतपुरम् (केरल) – त्रावणकोर देवस्वम् विभाग के नियंत्रण अंतर्गत विद्यालयों में अरबी भाषा सिखाने के लिए ४ मुसलमान शिक्षकों का समावेश है, इनके नाम हैं शमीरा, बुशरा बेगम, मुबाश एवं सुमय्या मोहम्मद । इन विद्यालयों में हिन्दी, संगीत, गणित एवं सामाजिक शास्त्र विषयों की शिक्षा देने के लिए भी शिक्षक नियुक्त किए गए हैं; परंतु संस्कृत भाषा की शिक्षा देने हेतु किसी की नियुक्ति नहीं हुई है । इस विभाग की ओर से सभी विषयों के ५७ शिक्षकों की सूची प्रकाशित की गई है ।
Kerala: Devaswom Board to appoint Arabic teachers in schools under its management! https://t.co/vLaltncWRx
— Organiser Weekly (@eOrganiser) July 23, 2020