मेरठ में विवाहित हिन्दू महिला सहित उसकी बेटी की हत्या कर, उन्हें घर में गाड देनेवाला शमशाद गिरफ्तार
हिन्दू होने की बात कहकर हिन्दू महिला को फंसाया था प्रेमजाल में
- ऐसों को फांसी का दंड मिलने के लिए राज्य सरकार को प्रयत्न करने चाहिए !
- लव जिहाद की ऐसी घटनाआें के संबंध में एक भी आधुनिकतावादी और धर्मनिरपेक्षतावादी मुंह नहीं खोलता, यह ध्यान में रखें !
मेरठ (उत्तरप्रदेश) – यहां शमशाद ने स्वयं को हिन्दू बताकर प्रिया नामक विवाहित महिला को प्रेमजाल में फंसाया । वास्तविकता सामने आने पर उसने प्रिया और उसकी छोटी लडकी की हत्या कर, उन्हें घर में ही गाड दिया था । पुलिस ने उन दोनों के शव बाहर निकालकर वह घर तोड दिया है ।
१. शमशाद ने गाजियाबाद की प्रिया को प्रेमजाल में फांस लिया था । वह अपनी लडकी को लेकर मेरठ में शमशाद के घर रहने आ गई थी और गत ५ वर्षों से शमशाद के साथ रह रही थी । शमशाद ने प्रिया और उसकी लडकी का नाम बदल दिया था ।
२. जब प्रिया को पता चला कि शमशाद हिन्दू नहीं है, तब उनमें विवाद होने लगे । इसलिए उसने २८ मार्च को प्रिया और उसकी लडकी की हत्या कर दोनों को घर में ही गाड दिया ।
३. जब प्रिया और उसकी बेटी अनेक दिनों तक दिखाई नहीं दीं, तब पडोसियों को संदेह हुआ । उन्होंने शमशाद से पूछा, पर उसने ठीक से उत्तर नहीं दिया । इसलिए लोगों ने पुलिस को सूचना दी । पुलिस ने अनेक बार शमशाद से पूछताछ की; परंतु कुछ जानकारी न मिलने से पुलिस ने अंत में उसे बंदी बना लिया और उसके घर की खुदाई करने पर दोनों के गाडे हुए शव मिले ।