अफगानिस्तान की १६ वर्ष की लडकी ने ‘एके-४७ राइफल’से ३ आतंकियों को मार गिराया !
माता-पिता की हत्या का उसी स्थानपर लिया प्रतिशोध !
विश्वभर में बनी प्रशंसा की पात्र !
काबुल – आतंकियों द्वारा माता-पिता को मार डालनेपर प्रतिशोध की आग में जलती एक १६ वर्षीय पुत्री ने तुरंत ‘एके-४७ राइफल’ उठाकर ३ आतंकियों को मार गिराया । इस साहसी लडकी का नाम कमर गुल है और उसके इस पराक्रम के लिए विश्वभर में उसकी प्रशंसा हो रही है ।
कमर गुल के माता-पिता ने सरकार का समर्थन किया था । इसका प्रतिशोध लेने १७ जुलाई को ४० आतंकियों ने अफगानिस्तान के घोर प्रांत में स्थित कमर गुल के घर पर आक्रमण किया । आतंकियों ने उसके घर में घुसकर उसके माता-पिता की हत्या की । इसे देखकर कमर ने अपने पिता की ‘एके-४७ राइफल’ हाथ में उठा ली और आतंकियोंपर टूट पडी । इस समय उसके साथ उसका भाई भी था । कमर गुल और आतंकियों में लगभग १ घंटा भीषण मुठभेड चली और कमर ने ३ आतंकियों को मार गिराया । इसे देखकर जब अन्य आतंकी उसपर आक्रमण करने हेतु वहां आए, तब ग्रामवासी कमर की सहायता के लिए दौड पडे और उन्होंने आतंकियों का बंदूक से उत्तर देकर उन्हें वहां से भगा दिया । इस घटना के पश्चात अफगानिस्तान की सेना ने कमल गुल और उसके भाई को इन दोनों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया ।
अफगानिस्तान के राष्ट्रपति ने की प्रशंसा और दिया मिलने का निमंत्रण !
अफगानिस्तान सरकार के मंत्रिमंडल की बैठक में कमर के पराक्रम की प्रशंसा की गई । राष्ट्रपति अशरफ गनी ने भी कमर गुल की प्रशंसा की और उसे अपने भाई के साथ राष्ट्रपति भवन आने का निमंत्रण दिया । इस घटना के पश्चात कमर गुल के हाथ में ‘एके-४७’ राइफल लिया हुआ छायाचित्र सामाजिक माध्यमों में बहुत लोकप्रिय हो रहा है ।