सिलीगुडी (बंगाल) में लडकी पर बलात्कार कर उसकी हत्या के आरोप पर भीड द्वारा हिंसा
शवविच्छेदन के ब्यौरे के अनुसार विषबाधा के कारण मृत्यु होने का पुलिस का दावा
सिलीगुडी (बंगाल) – यहां एक विद्यालयीन लडकी पर बलात्कार कर उसकी हत्या करने के आरोप में संतप्त भीड ने १९ जुलाई को यहां का राष्ट्रीय महामार्ग रोककर आंदोलन किया । इस समय पुलिस ने आंदोलनकारियों को नियंत्रित करने का प्रयत्न किया; परंतु भीड द्वारा हिंसा की गई । इसलिए पुलिस को लाठियां चलानी पडीं । इस समय आंदोलनकारियों ने ३ बसें और पुलिस के वाहन जला दिए तथा पुलिस पर भी आक्रमण किया । वे धनुषबाण की सहायता से पुलिस पर आक्रमण कर रहे थे ।
१. जिस लडकी की हत्या की गई, उसकी बहन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार लडकी के लापता होने पर परिवार ने उसकी खोज प्रारंभ की । तब एक पेड के नीचे उसका शव मिला था । स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि लडकी पर बलात्कार कर उसकी हत्या की गई है । पुलिस को घटनास्थल पर २ साइकिलें और भ्रमणभाष संच मिले हैं ।
२. पुलिस ने लडकी के शवविच्छेदन का ब्यौरा ट्वीट किया है तथा बताया है कि विषबाधा के कारण उसकी मृत्यु हुई है तथा उसके शरीर पर भी कोई घाव नहीं है, यह बताते हुए यौन अत्याचार का दावा खारिज कर दिया है ।