देश में १ सितंबर तक कोरोना के रोगियों की संख्या ३५ लाख हो जाएगी ! – ‘भारतीय विज्ञान संस्था’ का अनुमान
बेंगलुुरू – देश में १ सितंबर तक कोरोना से पीडित रोगी ३५ लाख से अधिक होंगे तथा १० लाख सक्रिय रोगी (एक्टिव केसेस) होंगे, ‘भारतीय विज्ञान संस्था’ अर्थात ‘आईआईएससी’ के प्राध्यापक शशि कुमार जी, प्राध्यापक दीपक एस और उनके सहयोगियों का ऐसा अनुमान किया है ।
(सौजन्य : NEWS9 live)
इस संस्था के अध्ययन के अनुसार,
१. १ सितंबर तक महाराष्ट्र में रोगियों की संख्या ६ लाख ३० सहस्र, देहली में २ लाख ४० सहस्र, तमिलनाडू में १ लाख ६० सहस्र और गुजरात में कोरोना पीडितों की संख्या १ लाख ८० सहस्र तक पहुंच सकती है ।
२. १ नवंबर तक देश में १ करोड कोरोना रोगी होंगे तथा जनवरी २०२१ तक देश में १० लाख लोगों की मृत्यु हो सकती है ।
३. यदि परिस्थिति अधिक बिगडी, तो मार्च के अंत तक भारत में कोरोना के ६ करोड २० लाख प्रकरण होंगे । इस अवधि में ८२ लाख सक्रिय प्रकरण हो सकते हैं तथा २८ लाख लोगों की मृत्यु हो सकती है ।
२४ घंटे में देश में ३२ सहस्र ६९५ नए रोगी मिले
गत २४ घंटे में देश में ३२ सहस्र ६९५ नए रोगी मिले हैं तथा यह एक दिन में अभी तक मिले हुए रोगियों की सर्वाधिक संख्या है । गत २४ घंटे में ६०६ रोगियों की मृत्यु हुई है । देश में कोरोना पीडितों की कुल संख्या वर्तमान में ९ लाख ६८ सहस्र ८७६ हो गई है ।