पाक में धर्मांधों द्वारा एक और अवयस्क हिन्दू लडकी का अपहरण
हिन्दूबहुल भारत के अल्पसंख्यकों पर होनेवाले कथित अत्याराचारों के प्रकरण में तत्काल ध्यान देनेवाला अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग पाक के अल्पसंख्यक हिन्दुआें पर निरंतर हो रहे अमानवीय अत्याचारों की सदैव उपेक्षा करता है, यह ध्यान में रखें ! इन पीडित हिन्दुआें के लिए अब केंद्र सरकार को कठोर कदम उठाने चाहिए, ऐसी हिन्दुआें की अपेक्षा है !
इस्लामाबाद – पाक स्थित सिंध प्रांत की एक १२ वर्षीय हिन्दू लडकी का धर्मांधों द्वारा अपहरण किया गया है, पाक के सामाजिक कार्यकर्ता राहत ऑस्टिन ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है ।
1/1
A 12-year-old Hindu Girl Momal Bheel D/o Molu Bheel is abducted by a gang lead by Muhammad Shoukat for Sexual Exploitation in Village Nafees Nagar, Mirpurkhas, Sindh-Pakistan. 11-7-2020 pic.twitter.com/3DE49YYvwL— Rahat Austin (@johnaustin47) July 12, 2020
1/2
A 12-year-old Hindu Girl Momal Bheel D/o Molu Bheel is abducted by a gang lead by Muhammad Shoukat for Sexual Exploitation in Village Nafees Nagar, Mirpurkhas, Sindh-Pakistan. 11-7-2020 pic.twitter.com/hDbmNKjboU— Rahat Austin (@johnaustin47) July 12, 2020
मीरपुर के नफीसनगर में ११ जुलाई को यह घटना घटी है । ऑस्टिन ने बताया कि इसके पीछे मोहम्मद शौकत नामक धर्मांध की टोली का हाथ है । ऑस्टिन द्वारा प्रसारित एक ‘वीडियो’ में पीडित लडकी के परिजनों ने अपनी व्यथा व्यक्त की है ।