बांग्लादेश : २०० साल पुराने शिव मंदिर की जमीन हडपने के लिए मुस्लिमों ने की तोडफोड
बांग्लादेश – यहां एक बार फिर हिन्दू मंदिर में तोडफोड की घटना सामने आई है । इस बार घटना बांग्लादेश के पिरोजपुर जिले के बारिसल विभाग के दिघिरजन गांव की है । ‘बांग्लादेश दर्पण’ के अनुसार, वहां कुछ धर्मांधों ने सोमवार को २०० साल पुराने शिव मंदिर के बाहर जमकर तोडफोड की । ये मंदिर निजी स्वामित्व वाली भूमि पर बना था । घटना का एक वीडियो भी इस समय ‘सोशल मीडिया’ पर ‘वायरल’ हो रहा है । वीडियो में नीले रंग के कपडों में एक व्यक्ति मंदिर के चारों ओर लगे बांस के बाड को डंडों से तोडता दिख रहा है । वर्ल्ड हिन्दू फेडरेशन बांग्लादेश चैप्टर (world hindu federation bangladesh chapter) द्वारा जारी प्रेस रिलीज के अनुसार मई २०२० में ही हिन्दुओं के १० मंदिरों को तोड दिया गया था और देवी-देवताओं की मूर्तियों को क्षत-विक्षत कर दिया गया था । (९.७.२०२०)