भारत में जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग के लिए ट्वीटर पर किया गया ट्रेंड ‘#जनसंख्या_नियंत्रण_अध्यादेश’ दूसरे क्रमांक पर !
मुंबई – ११ जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस है । उस पृष्ठभूमि पर ९ जुलाई को ट्वीटर पर ‘#PopulationControlLaw’ और ‘#जनसंख्या_नियंत्रण_अध्यादेश’ ऐसे २ ‘हैशटैग ट्रेंड’ हुए थे । इसमें ट्वीट करनेवालों ने भारत सरकार से बडी संख्या में मांग की है कि जनसंख्या की नीति का प्रस्ताव पारित कर उसके आधार पर कठोर और प्रभावी जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाया जाए । यह कानून सभी धर्म के लोगों के लिए लागू किया जाए, ऐसी भी मांग की गई है । ‘#PopulationControlLaw’ यह ट्रेंड कुछ अवधि में ही तीसरे तथा ‘#जसंख्या_नियंत्रण_अध्यादेश’ यह ट्रेंड दूसरे क्रमांक पर पहुंच गया है ।
124 cr Indians have an Aadhar card.
About 20% of the citizens (especially children) r without Aadhar.
5 cr Bangladeshi & Rohingya r illegally in India
It is clear from this that the population of our country is more than 150 cr#PopulationControlLaw #जनसंख्या_नियंत्रण_अध्यादेश pic.twitter.com/PdhcKalXwk— Chetan Rajhans © (@1chetanrajhans) July 9, 2020
We must do something about the exploding population growth
1950 – 37 Cr
2000 – 100 Cr
2010 – 130 Cr
.
.
2061- 168 Cr – If we do not pass a law#PopulationControlLaw #जनसंख्या_नियंत्रण_अध्यादेश@1chetanrajhans @Ramesh_hjs @RituRathaur @DrvijaySwami @iRupND @hindulegalcell pic.twitter.com/ckdtnTUpHB— Sunil Ghanwat (@SG_HJS) July 9, 2020
वर्तमान में भारत की जनसंख्या १३८ करोड है तथा विश्व की जनसंख्या ७८० करोड है । अर्थात विश्व की तुलना में भारत की जनसंख्या १८ प्रतिशत है । जनसंख्या बढने से स्वास्थ्य, शिक्षा और अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने में बडी मात्रा में बाधाएं उत्पन्न होती हैं । इसलिए जनसंख्या नियंत्रित करने की मांग की गई है ।