विकास दुबे का निकटवर्ती सहयोगी अमर दुबे पुलिस मुठभेड में मारा गया
चौबेपुर (उत्तर प्रदेश) के ८ पुलिसकर्मियों के हत्याकांड का प्रकरण
हमीदपुर – चौबेपुर के ८ पुलिसकर्मियों की हत्या के प्रकरण में फरार विकास दुबे का निकटवर्ती सहयोगी अमर दुबे ८ जुलाई को उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष खोज दल के साथ हुई मुठभेड में मारा गया । चौबेपुर प्रकरण के पश्चात अमर दुबे भी फरार था । पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, ‘अमर दुबे मौदहा में अपने निकट के परिवारवालों के घर में छुपा हुआ था । इससे पूर्व वह फरीदाबाद में छुपा हुआ था; परंतु पुलिस के डर से वहां से भाग गया था । पुलिस ने उसका पीछा करते हुए उसे घेरे में लिया । पहले पुलिस ने उसे आत्मसमर्पण करने का आवाहन किया था; परंतु उसने पुलिस पर गोलीबारी की । उसका प्रत्युत्तर देते हुए पुलिस ने भी गोलीबारी की । उसमें अमर दुबे मारा गया ।’ ८ पुलिसवालों की हत्या में वह भी सहभागी था । अपराधी अमर दुबे पर २५ सहस्र रुपयों का पारितोषिक था ।
पुलिस के हाथों से विकास दुबे पुनः निकल गया
चौबेपुर प्रकरण का मुख्य आरोपी विकास दुबे फरीदाबाद में छिपकर बैठा था । वह होटल में रहने के लिए कमरा लेने आया था; परंतु पुलिस के पहुंचने तक वह भाग गया । अब पुलिस फरीदाबाद में उसके २ निकटवर्ती सहयोगियों से कठोरता से पूछताछ कर रही है । फरीदाबाद और गुडगांव में पुलिस ने ‘हाई अलर्ट’ रहने की चेतावनी दी है । पुलिस को संदेह है कि, विकास दुबे हरियाणा अथवा देहली न्यायालय की शरण में जाने का प्रयत्न कर रहा है ।