हमारी सेना चीन के विरोध में भारत की सहायता करेगी ! – अमेरिका
वॉशिंगटन (अमेरिका) – हमारी सेना चीन के विरोध में दृढता से खडी है तथा भविष्य में भी रहेगी । फिर वह भारत और चीन के मध्य का संघर्ष हो अथवा अन्य कहीं भी हो, ऐसे शब्दों में अमेरिका के व्हाइट हाउस के ‘चीफ ऑफ स्टाफ’ मार्क मीडोज ने चीन के साथ संघर्ष में भारत की सहायता करने के संबंध में कहा है । अमेरिकी नौसेना ने हाल ही में अपनी उपस्थिति दर्शाने के लिए दक्षिण चीन समुद्र में २ विमान वाहक युद्धनौकाएं तैनात की हैं । उसी पृष्ठभूमि पर यह वक्तव्य दिया गया है ।
White House Chief of Staff Mark Meadows said that US aircraft carriers are also ready to thwart threats in the South China Sea.https://t.co/ubjm4DzZJB
— Hindustan Times (@htTweets) July 7, 2020
मार्क मीडोज ने कहा है कि, ‘हमारा संदेश स्पष्ट है । हम केवल दर्शक के रूप में खडे रहकर चीन अथवा अन्य किसी को भी सर्वाधिक शक्तिशाली अथवा प्रभावशाली बनने के लिए हाथ में कमान नहीं देंगे । फिर वह कोई भी भूभाग अथवा प्रदेश हो ।’