गलवान घाटी में चीन के १०० सैनिक मारे गए थे ! – चीन के पूर्व सेनाधिकारी का दावा
बीजिंग (चीन) – चीन के कम्युनिस्ट नेता के बेटे तथा चीनी सेना के पूर्व अधिकारी जिनाली यांग ने यह दावा किया है कि गलवान घाटी में भारत और चीनी सेना के मध्य हुए घमासान में चीन के १०० सैनिक मारे गए; परंतु चीन सरकार इन आंकडों को छिपा रही है । इस संदर्भ में सच्चाई सामने आ गई, तो चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को मुंह छिपाना पडेगा । इसपर चीन अथवा भारत की ओर से किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया नहीं दी गई है; परंतु सामाजिक माध्यमों से यह चर्चा का विषय बना हुआ है । यांग ने हाल ही में इस घमासान के संदर्भ में वक्तव्य देते हुए ऐसा कहा था कि ‘चीन सरकार जानबूझकर मारे गए चीनी सैनिकों के आंकडे छिपा रही है । यह संख्या सार्वजनिक की, तो वह चीन के लिए लज्जाजनक सिद्ध होगी, साथ ही चीन के पूर्व सैनिक विद्रोह करेंगे ।’