कोरोना रोगियों की संख्या में भारत अब विश्व में तीसरे स्थान पर !
नई देहली – देश में यातायात बंदी में छूट मिलने के उपरांत कोरोना के रोगियों की संख्या बडी मात्रा में बढ रही है । भारत अब कोरोना रोगियों की संख्या में रूस को पीछे छोडकर तीसरे क्रमांक पर पहुंच गया है । ५ जुलाई को भारत के रोगियों की संख्या ६ लाख ९० सहस्र ३९६ थी, उसी समय रूस के रोगियों की संख्या ६ लाख ८० सहस्र २८२ थी । वर्तमान में अमेरिका २ करोड ८४ लाख ४१ सहस्र १२४ रोगियों की संख्या सहित प्रथम स्थान पर है तथा ब्राजील १ करोड ५७ लाख ७ सहस्र ४ रोगियों सहित दूसरे क्रमांक पर है ।
देश के कुल रोगियों में से २ लाख ६ सहस्र ६१९ रोगी अकेले महाराष्ट्र में हैं । उनमें से कुल १ लाख ११ सहस्र ७४० रोगी अभी तक ठीक हो चुके हैं तथा उन्हें घर भेज दिया गया है । वर्तमान में राज्य में कुल ८६ सहस्र ४० रोगी उपचार ले रहे हैं ।
India overtakes Russia, records world's third highest Covid cases https://t.co/s9nJPuxJ9q
— TOI Top Stories (@TOITopStories) July 5, 2020