चीन में कोरोना के पश्चात अब ‘ब्यूबॉनिक प्लेग’ और ‘पिग इन्फ्लुएन्जा’ इन रोगों का संकट
विश्वभर में संक्रमण होने की संभावना
बीजिंग (चीन) – विश्व में कोरोना का प्रादुर्भाव बढ ही रहा है और अब उत्तर चीन के एक शहर में ‘ब्यूबॉनिक प्लेग’ के २ नए संदिग्ध रोगी मिले हैं । इस रोग का संक्रमण प्राणियों से मानव में सहजता से हो सकता है । इसलिए भविष्य में कुछ और रोगी मिलने की संभावना होने के कारण यहां के स्वास्थ्य विभाग ने सतर्क रहने की चेतावनी दी है ।
शोधकर्ताओं ने चीन में ‘ब्यूबोनिक प्लेग’ के साथ ही ‘पिग इन्फ्लुएन्जा’ नामक बीमारी का भय भी व्यक्त किया है । चीन के कृषि संबंधी शोध करनेवाले वैज्ञानिक तथा यहां के ‘सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिव्हेंशन’ नामक संस्था के समान ही अन्य संस्थाओं ने कहा है कि, ‘पिग इन्फ्लुएन्जा’ बीमारी सुअरों के माध्यम से फैल सकती है । सुअरों से मनुष्य को भी यह संक्रमण होने की संभावना अधिक है । इस विषाणु का संक्रमण एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को सहजता से हो सकता है । इसलिए कोरोना के समान ही इसका संक्रमण भी विश्वभर में होने की संभावना बताई जा रही है ।
"Risk of spreading": Chinese city warns of bubonic plague after 2 cases https://t.co/qY1UXuels9 pic.twitter.com/AgU0RThyCr
— NDTV (@ndtv) July 6, 2020