चीन उघूर मुसलमानों पर बलपूर्वक चलाये जा रहे परिवार नियोजन को रोके ! – अमेरिका की चेतावनी
- अन्य समयपर भारत के मुसलमानोंपर किए जा रहे कथित अत्याचारों के विरुद्ध आक्रोश दिखानेवाले पाकिस्तान सहित सभी इस्लामी देश और उनके संगठन चीन के मुसलमानोंपर हो रहे अत्याचारों के विरुद्ध अपना मुंह नहीं खोलते, इसे ध्यान में रखें !
- भारत के वामपंथी दल और आधुनिकतावादी भी इस संदर्भ में कुछ नहीं बोलते, जिससे उनका पाखंड ध्यान में आता है !
वॉशिंगटन – अमेरिका के विदेशमंत्री माईक पॉम्पियो ने ट्वीट कर चीन को यह चेतावनी देते हुए कहा है कि चीन के उघूर मुसलमान और वहां के अन्य अल्पसंख्याक समुदाय की महिलाओं पर बलपूर्वक चलाए जा रहे परिवार नियोजन के कृत्य की हम कडी निंदा करते हैं । चीन के सत्ताधारी कम्युनिस्ट दल इस बलपूर्वक अभियान को तुरंत रोके ।
The United States condemns the use of forced population controls against Uyghur and other minority women and calls on the CCP to cease its campaign of repression. History will judge how we act today.
— Secretary Pompeo (@SecPompeo) June 29, 2020
इससे पूर्व उन्होंने एक पत्रकार परिषद में कहा था कि ‘कम्युनिस्ट दल में मनुष्य का सम्मान करने जैसी मौलिक बात का भी कोई स्थान नहीं है ।’ अमेरिका के विदेश मंत्रालय द्वारा दी हुई जानकारी के अनुसार ‘चीन के शिनजियांग प्रांत में १० लाख से भी अधिक उघूर मुसलमानों को शिविरों में बंदी बनाकर रखा गया है और वहां उनपर शारीरिक तथा यौन शोषण किया जा रहा है, साथ ही अब उनका परिवार नियोजन भी किया जा रहा है ।’